नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तेज़ बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।
एम्स के मुताबिक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार शाम को करीब पांच बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें रात करीब दस बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने अस्पताल जाकर विदेश मंत्री का स्वास्थ्य पूछा और उनसे मुलाकात की।
विदेश मंत्री का इलाज कर रहे एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा कि सीने में दर्द और बुखार के इलाज के दौरान उनके शरीर में निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है।