News NAZAR Hindi News

सुरक्षा बलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर


जम्मू/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सोपोर के बोमाई गांव में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया जबकि एक अन्य के अभी भी छिपे होने की आशंका है। गोलीबारी अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलते ही सोपोर के बोमाई गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और करीब घंटे भर की खोजबीन के बाद आतंकी एक घर में छिपे हुए पाए गए। सुरक्षा बल के जवानों के आगे बढ़ने से पहले ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरु की जिसमें एक आतंकी की मौत हो गई जबकि अभी एक आतंकी के छिपे होने का आशंका है। आतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन से बताया जाता है। अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है ।
वहीं, इससे पहले उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तंगधार सेक्टर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करके दो आतंकियों को मार गिराया था। इस घटना में एक जवान घायल भी हो गया है।