न्यूज नजर डॉट कॉम
जमशेदपुर। सुभाष युवा मंच ने बागबेड़ा श्री बोल बम मंदिर में तुलसी और मोहन की शादी कराकर सामाजिक सरोकार निभाया।
संस्था के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र की देखरेख में धूमधाम से सम्पन्न हुई यह शादी खासी चर्चा में रही। खास बात यह भी रही कि विवाह के दौरान संस्था अध्यक्ष मिश्र ने कन्या के भाई के रूप में रस्में अदा कीं।
शादी में वर और वधु के तरफ से आए लोगों का मिश्र ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया । तुलसी और मोहन दोनों के माता पिता का देहांत हो जाने और आर्थिक तंगी के कारण शादी में समस्या आ रही थी ।
सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष मिश्र से संपर्क करने के बाद उन्होंने शादी धूमधाम से करवाने के ज़िम्मेदारी ली थी। बुधवार को मोहन और तुलसी की शादी दोनों परिवार के समक्ष धूमधाम से कराई गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लिए स्वादिष्ट भोजन का उत्तम प्रबंध भी संस्था की ओर से किया गया।
मिश्र, बागबेड़ा थाना मदन सिन्हा सहित अन्य ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी के मिश्र, नागेंद्र सिंह , बलराम कुमार , अजय सक्सेना, रामशंकर सिंह से उपस्थित थे।
मिश्र ने ‘न्यूज नजर’ को बताया कि संस्था की तरफ से यह 19 वां शादी का आयोजन था, इससे पूर्व संस्था 18 गरीब कन्याओं की शादी करा चुकी है।