News NAZAR Hindi News

सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री पर बनेगी फिल्म, 15 मार्च से भोपाल में शूटिंग

 

भोपाल। फिल्म निर्माता मनोज नंदवाना और निर्देशक विक्की चंद्र पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनाने जा रहे है। इसकी शूटिंग राजधानी भोपाल में 15 मार्च से शुरू होगी और करीब 25 दिन तक चलेगी। इसका प्रोडक्शन जय विरत्रा के बैनर तले शूट होगा। इसमें ज्यादातर किरदार भोपाल से सिलेक्ट किए जाएंगे।

अब तक नहीं सुलझा रहस्य

सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री देश की सबसे चर्चित मामला है। सुनंदा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी थी। जिसकी मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। जिस पर फिल्म निर्माता मनोज नंदवाना और निर्देशक विक्की चंद्रा इस पर फिल्म बना रहे है।

ज्यादातर शूटिंग आउटडोर

विक्की चंद्र ने इससे पहले भी कई पॉपुलर टीवी शो में डॉरेक्टर और राईटर के रूप में काम किया है। इधर, फिल्म निर्माता मनोज नंदवाना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से शुरू होगी।

शहर में शूट होने वाली इस फिल्म के लिए लोकेशन की रैकी कर ली गई है। फिल्म भोपाल सहित आसपास के इलाकों में शूट होगी। भोपाल में फिल्म शूटिंग का कुल 25 दिन का शेड्यूल होगा। इसमें ज्यादातर शूटिंग आउटडोर की होगी। इसके अलावा इंडोर दिल्ली में शूट किया जाएगा।