सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक बार नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया। यहां बुरकापाल और चिंतागुफा के बीच नक्सलियों केे हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए और 6 घायल हैं। यह हमला तब हुआ जब जवान भोजन कर रहे थे।
उधर, हमले की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अपना दिल्ली दौरा बीच में ही खत्म कर राजधानी रायपुर लौट आए हैं। उन्होंने आपातकालीन मीटिंग बुलाई है।
जहां हमला हुआ, वह इलाका दोरनापाल से 38 किमी दूर है। यहां सड़क बनाने का काम चल रहा था। इस काम में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन जुटी हुई थी।
दोपहर में बटालियन भोजन करने में व्यस्त थी, तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें 26 जवान शहीद हो गए हैं। 6 घायलों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।