लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक) में वायरल करने वाले युवक को सर्विलांस टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया एक भाजपा कार्यकर्ता से यह जानकारी हुई कि सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वायरल की गई है। जो पूरी अपत्तिजनक फोटो है।
इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता की ओर से तहरीर दी गई। आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर फोटो वायरल करने वाले युवक की तलाश के लिए सर्विलांस आईटी सेल की टीम को लगाया।
बीतीरात पुलिस ने बहादुरखेड़ा इलाके से युवक प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री की अपत्तिजनक फोटो वायरल की थी। थाना प्रभारी का कहना है कि अभियुक्त के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।