Breaking News
Home / breaking / सींगरी के मिट्टी लुटेरों ने खोद दी मंदिर की जमीन 

सींगरी के मिट्टी लुटेरों ने खोद दी मंदिर की जमीन 

 

सुबोध नामदेव

नरसिंहपुर। सींगरी नदी पुनर्जीवन अभियान कुछ दिनों से अवैध उत्खनन के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। नरसिंहपुर नगर के राम मंदिर न्यास की सींगरी से लगी ट्रस्ट की भूमि को रातो-रात सींगरी जीर्णोद्धार के नाम पर खोद दिया गया। ठेकेदार भगवान की जमीन हथिया रहे हैं और प्रशासन खामोश है।


यह गंभीर आरोप श्री देव रामचंद्र जी, सीता जी, लक्ष्मण जी मंदिर की मौजा कन्देली के राम मंदिर न्यास के ट्रस्टी ने पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं।

ट्रस्ट का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रशासन के सहयोग से चलने वाले सींगरी नदी जीर्णोद्धार अभियान में घोर अनियमितताएं एवं असंवैधानिक कार्य किए किए जा रहे हैं।


ट्रस्ट की मांग है कि मिटटी खुदाई करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियम अनुसार दंडात्मक कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। यही नहीं जब ट्रस्ट के सदस्यों और पुजारी जी ने मंदिर की जमीन पर अवैध खुदाई करने से मना किया तो ट्रेक्टर चालकों ने धमकाते हुए भगा दिया।
ट्रस्ट इस बात से निराश है कि उनकी शिकायतों पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और न ही समाज के लोग आगे आ रहे हैं। जिले में अधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं लेकिन रोकने वाला कोई नहीं।

अतिक्रमण व सफाई पर नहीं ध्यान

इस संबंध में त्रिवेदी का कहना है कि सींगरी पुनर्जीवन अभियान में सिर्फ मिट्टी के अवैध उत्खनन पर ही ध्यान दिया जा रहा है। न तो सींगरी किनारे का अतिक्रमण हटाया गया और न ही सींगरी नदी से कभी कचड़ा और गंदगी साफ की गई। इससे तो यही लगता है कि सींगरी अभियान के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है और अपने स्वार्थ सिद्ध किए जा रहे हैं।

मिलने को तैयार नही अधिकारी

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की जमीन खनन कारियों द्वारा खोद दिए जाने के बाद जब हमने इसकी शिकायत अधिकारियों से करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हमारी शिकायत नही सुनी और कलेक्टर महोदय के पास गए तो हमे उनसे मिलने नही दिया गया और गुमराह किया गया।
सींगरी अभियान के नाम पर श्रीराम मंदिर की भूमि को भारी नुकसान पहुँचाया गया जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है सिर्फ राम मंदिर ही नही अन्य धर्मों जैंसे कर्बला की जमीन पर भी उत्खनन कर्ताओं द्वारा खनन किया गया।

19 से होगा धरना प्रदर्शन

इस संबंध में अगर समय रहते जनहित में निर्णय नहीं लिया जाता तो ट्रस्ट भगवान् की भूमि वापस मांगने आंदोलन करेगा एवं 19 जून से राम मंदिर के पास ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा औऱ न्यायालय की भी शरण ली जाएगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …