भोपाल। नए साल पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने गए मध्य प्रदेश के एक सांसद को बद्सलूकी का सामना करना पड़ा। दर्शन करने से रोकने पर सांसद की वहां पर मौजूद गार्डों से बहस हो गई और उन्होंने सांसद की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मुंबई के भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस ने मामला शांत कराया।
सांसद गणेश सिंह 31 दिसंबर की रात सिद्दी विनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में भीड़ ज्यादा होने के कारण सुरक्षा बलों ने सांसद को अंदर जाने से रोका। गार्ड द्वारा रोके जाने से नाराज सांसद ने बहस शुरू कर दी, इस पर गार्ड ने उन्हें धक्का देते हुए थप्पड़ मार दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद ने मुंबई के भाजपा नेताओं को मौके पर बुलाया लिया और कार्रवाई की मांग की। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि इस मामले में किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।