इस्लामाबाद। आपने बस या ट्रेन में तो सवारियों को खड़े-खड़े यात्रा करते देखा होगा लेकिन पाकिस्तान में अलग ही रोचक मामला सामने आया है। यहां 7 हाजियों को एरोप्लेन में खड़े-खड़े सऊदी अरब पहुंचा दिया गया।
मामला विगत 20 फरवरी का है लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। इस दिन पाकिस्तान इंटर नेशनल एयरलाइन की सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट फुल थी। इसके बावजूद 7 ज्यादा यात्रियों को चढ़ा लिया गया। मदीना जा रहे इन यात्रियों ने खड़े-खड़े यात्रा की।
बाद में जब इसका खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया। सरकार ने इसे यात्री सुरक्षा में गम्भीर चूक मानते हुए पाकिस्तान इंटर नेशनल एयरलाइन से जवाब तलब किया है।