नई दिल्ली। गैर चांदी वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने के खिलाफ सर्राफा व्यापारियों व आभूषण निर्माताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी है। आभूषण विनिर्माताओं की अपनी मांगों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने की संभावना हैं।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मौजूदा अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण उद्योग को कारोबारी नुकसान हो रहा है। यही नहीं इस उद्योग के कारीगरों व अन्य कामगारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में आभूषण शोरूम सामान्य कारोबार के लिए खुले। पीपी ज्वैलर्स के सीईओ राहुल गुप्ता ने कहा कि हमारी बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक है। समय अभी तय नहीं हुआ है। गुप्ता ईओयू व एसईजेड के लिए निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं।
जानकारी हो कि इस हड़ताल के कारण आभूषण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। दिल्ली, मुंबई व कोलकाता सहित देश के अनेक हिस्सों में जौहरी व सर्राफा व्यापारी इस हड़ताल में शामिल हैं जिसका आज 36वां दिन है।