News NAZAR Hindi News

सर्च ऑपरेशन में विस्फोट से उड़ाए 5 घर, 14 साल का आतंकी भी मारा गया

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। शनिवार दोपहर शुरू हुआ सेना का सर्च ऑपरेशन रविवार सुबह खत्म हुआ। मारे गए आतंकियों में 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल था।

आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मुजगुंड में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। सेना ने इस इलाके के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया था और हर में घर में तलाशी ली थी।

जब सुरक्षाबल के जवान एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने आज तड़के मार गिराया। वहीं आतंकियों की तलाश में पुलिस ने पांच घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया।