News NAZAR Hindi News

सरकारी रेस्ट हाउस में भाजपा नेता की संदिग्ध मौजूदगी पर हंगामा

बरेली। शहर में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे में दो महिलाओं व दो पुरुषों की मौजूदगी को लेकर खासा हंगामा हुआ।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला धमकाते हुए दिख रही है कि वीडियो बनाना बंद करो नहीं तो हम तुम्हारा फोटो खींच देंगे…। सस्पेंस और कयासों का सिलसिला बरकरार है।


दरअसल सोमवार देर रात किसी ने पुलिस को इत्तला कर दी कि सरकारी रेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इस पर दो पुलिसकर्मी कमरा नंबर 2 में पहुंचे। कमरे में दो युवक व दो महिलाएं थीं। पुलिस के साथ ही कुछ स्थानीय लोग भी कमरे में घुस गए और उन महिला-पुुरुषों का वीडियो बनाने लगे। उन्होंने वीडियो बनाने का विरोध किया।


खुद को बताया भाजपा नेता पुलिस पूछताछ में युवक ने खुद का परिचय भाजपा संगठन मंत्री राहुल मिश्रा के रूप में दिया। उसने बताया कि कमरे में उसकी पत्नी व साली और ड्राइवर मौजूद हैं। वे छिंद में हनुमान जी के दर्शन करने आए हैं। कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। इसी बीच लेडी पुलिस अफसर भी आ गई। उसने सभी से पूछताछ की और फिर पुलिस लौट गई।

वीडियो वायरल, उठे सवाल

इस घटना के बाद मंगलवार को दिनभर सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होता रहा। लोग कयास लगाते रहे, साथ ही सवाल भी उठाते रहे।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस सरकारी होने के कारण यहां वीआईपी, सरकारी अधिकारी और विशेष नागरिक ही रुक सकते हैं। इसकी सूचना भी अनुविभागीय अधिकारी या सक्षम अधिकारी द्वारा रेस्ट हाउस में मौजूद कर्मचारियों को दी जाती है।

लेकिन सोमवार रात कथित राहुल मिश्रा नामक शख्स व उसके साथ आई दो महिलाओं व एक अन्य को महज भाजपा नेता होने के कारण रेस्ट हाउस में ठहरा दिया गया।