पठानकोट। पठानकोट के सांसद सनी देओल गुमशुदा हो गए हैं। वहां के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सांसद सनी देओल के लापता के पोस्टर लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सनी देओल गुरदासपुर के लोगों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव दौरान गुरदासपुर के लोगों ने सनी देओल पर भरोसा करते हुए उन्हें गुरदासपुर हलके का सांसद बनाया था परन्तु लगता है चुनाव जीतने के बाद वह अपने हलके और यहां के लोगों को भूल गए हैं। इसी कारण परेशान लोगों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उनके लापता होने के पोस्टर लगाए हैं।
लोगों का कहना है कि उन्हें आशा थी कि सनी देओल उनके हलके को विकास की ओर लेकर जाएंगे। बेरोजगारी कम होगी, लेकिन अब हालात यह बन गए हैं कि सनी देओल द्वारा हलके का एक भी दौरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने का मकसद यही है कि उन्हें यह पोस्टर देखकर अधूरे पड़े कामों की याद आ जाए।