Breaking News
Home / breaking / सनसनीखेज : करोड़ों रिलायंस जियो ग्राहकों का निजी डाटा लीक, वेबसाइट को कराया सस्पेंड

सनसनीखेज : करोड़ों रिलायंस जियो ग्राहकों का निजी डाटा लीक, वेबसाइट को कराया सस्पेंड


मुम्बई। 100 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बनाने वाली रिलायंस जियो कम्पनी से कथित तौर पर ग्राहकों का डेटा लीक हो गया। यह डाटा एक वेबसाइट magicapk पर लीक हुआ। इससे जबरदस्त खलबली मच गई। रिलायंस जियो की शिकायत पर उस वेबसाइट को सस्पेंड कर दिया गया है।


दरअसल magicapk नामक वेबसाइट पर रिलायंस जियो का नंबर दर्ज करने पर उससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी।

इस वेबसाइट पर क्लिक करने पर एक ऑप्शन दिया गया जिसमें जियो नंबर डालने के लिए कहा गया। जियो नंबर एंटर करते ही इसमें उस सिम से जुड़ी जानकारियां आसानी से सामने आ गईं। इसका पता लगते ग्राहकों में हड़कम्प मच गया।


रिलायंस जियो सफाई देती रही कि उनके यहां से डाटा लीक नहीं हुआ है।

सवाल यह है और जांच का बिंदु यह है कि अगर रिलायंस जियो के यहां से डाटा लीक नहीं हुआ तो magicapk वेबसाइट के पास जिओ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारियां कैसे पहुंचीं।

क्या-क्या हुआ लीक

लीक हुई जानकारियों में कस्टमर का पूरा नाम, मोबाइल नबर, ईमेल आईडी, सर्कल आईडी, सिम एक्टिव होने का समय और आधार नम्बर तक शामिल है। खास बात यह है कि यह वेबसाइट भारत की ही है। कई घंटों तक लोग इस वेबसाइट पर अपनी जानकारी खंगालते रहे।

यह दी सफाई

आखिरकार जिओ ने इस वेबसाइट को सस्पेंड करा दिया है।
रिलायंस जियो की तरफ से बयान आया है कि इस वेबसाइट की कोई प्रमाणिकता नहीं है। इस मामले की जांच की जाएगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …