Breaking News
Home / breaking / सऊदी अरब में मिनी स्कर्ट ने मचाई खलबली, गिरफ्तारी की मांग

सऊदी अरब में मिनी स्कर्ट ने मचाई खलबली, गिरफ्तारी की मांग


दुबई। सऊदी अरब के सबसे ज्यादा रूढ़ीवादी इलाके में मिनी स्‍कर्ट व क्रॉप टॉप पहनने के एक मामले ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। कट्टरपंथी लोग ऐसे कपड़े पहनने वाली युवती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 


दरअसल पिछले दिनों एक लड़की ने स्‍नैपचैट पर अपना वीडियो शेयर किया। इसमें उसे मिनी स्कर्ट पहने रियाध के उशायकिर में सुनसान एेतिहासिक किला के भीतर टहलते हुए दिखाया गया।

माना जाता है कि यह सऊदी अरब का सबसे रूढ़िवादी इलाका है। यह वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया।

कड़े हैं कानून

सऊदी में महिलाओं के पहनावे को लेकर कड़े कानून हैं। उन्हें सार्वजनिक तौर पर अबाया के नाम से जाना जाने वाला लंबा और ढीला वस्‍त्र पहनना होता है। साथ ही काले कपड़े से अपने बाल और चेहरे को ढकना होता है हालांकि कुछ विशेष लोगों के लिए इसमें रियायत है।

कार्रवाई की तलवार

कट्टरपंथियों की मांग पर इस युवती के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग उसके समर्थन में भी आए हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …