नई दिल्ली। सऊदी अरब के नजरान स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे कम से कम 10 भारतीयों की मौत होने के समाचार हैं। जबकि 6 लोग जख्मी हो गए। हाइदे में मारे गए एक व्यक्ति की रिश्तेदार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इसकी जानकारी दी तो उन्हें पता चला।
उन्होंने सऊदी अरब में तैनात विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत मदद के लिए मौके पर भेजा है।
सऊदी अरब में बुधवार को एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे नजरान में आग की घटना का पता चला है। इसमें हमने दस भारतीय नागरिकों को खो दिया और छह घायल अस्पताल में हैं।’ उन्होंने बताया कि जेद्दाह स्थित इंडियन एंबेसी के अधिकारियों को घटना के बाद नजरान भेज दिया गया है।
विद्या एस नाम की एक महिला ने घटना में मारे गए अपने परिजन का शव वापस स्वदेश लाने में सुषमा से मदद मांगी है।