साना। सऊदी समर्थित गठबंधन ने यमन के उत्तरी प्रांत अल-ज्वाफ में तीन घरों पर हवाई हमले किये जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई वहीं नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय चिक्तिसक ने बताया कि अल-ज्वाफ की राजधानी के एक आवासीय इलाके में हुए हवाई हमले में नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पीड़ितों में बच्चे और महिलाएं अधिक हैं।
अल-मसीरा टीवी ने भी हवाई हमले की रिपोर्ट की और सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को इसका जिम्मेदार बताया। नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। हालांकि गठबंधन की ओर से इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इराकी सुरक्षाबलों ने छह आईएस आतंकियों को मार गिराया
इराकी सुरक्षाबलों ने किर्कुक में एक सैन्य ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को मार गिराया है। इराक के रक्षाविभाग के प्रवक्ता याहाया रसुल ने बुधवार देर रात ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद विरोधी ताकतों ने किर्कुक क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया जिसमें आईएस के छह आतंकवादी मारे गए हैं। सलादीन प्रांत में चार और आतंकवादी हिरासत में लिए गए हैं।