Breaking News
Home / breaking / सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन मकरान की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन मकरान की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

काहिरा। सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन मकरान की रविवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। उनके साथ कई अफसर भी काल का ग्रास बने हैं।
  सऊदी अरब के चैनल अल अरबिया के अनुसार जिस समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय कई अधिकारियों को ले जाया जा रहा था। हादसे में कोई भी नहीं बचा है।


सऊदी अरब में आभा शहर यमन बॉर्डर के पास यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर के क्रैश के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

प्रिंस मंसूर बिन मुक़रिन असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर थे और सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस मुक़रिन अल सऊद के बेटे थे।

मंसूर बिन मुक़रिन के पिता को उनके सौतेले भाई किंग सलमान ने 2015 में सिंहासन पर क़ाबिज़ होने के कुछ महीने बाद ही बेदख़ल कर दिया था।

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में सऊदी में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक निकाय बनाया गया है। रविवार को ही सऊदी अरब ने कहा था कि उन सभी राजकुमारों, मंत्रियों और उद्योगपतियों के बैंक खाते सीज़ कर दिए जाएंगे, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …