फोन करने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली। संसद में बम की सूचना ने मंगलवार को हड़कम्प मचा दिया। पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को पकड़ लिया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष में मंगलवार शाम को संसद परिसर में बम होने की सूचना का फोन आया। इस पर सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। हालांकि बाद में यह महज अफवाह निकली। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नारवाल ने कहा कि यह कॉल एक अफवाह थी। हमने कॉल करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है। वह ज्योति नगर क्षेत्र का रहने वाला है। इस कॉल को करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले से संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जाएगी।