नई दिल्ली। आतंकी हमला झेल चुकी भारतीय संसद के सुरक्षाकर्मी गुरुवार को एक बार फिर अज्ञात अनहोनी की आशंका से हथियार तानकर पोजिशन में आ गए।
अचानक अलार्म बज गया और सुरक्षाकर्मी अपनी-अपनी पोजिशन पर डट गए, लेकिन बाद में वास्तविकता का पता चलने पर सभी ने राहत की सांस ली।
हुआ यूं कि गुरुवार को संसद के गेट से अचानक एक अज्ञात वाहन टकरा गया। वाहन के गेट से टकराते ही पूरे परिसर में सुरक्षा अलार्म बज उठा और सभी लोग सुरक्षित स्थान की दौड़ पड़े।
वहां मौजूद कुछ सांसद भी घबरा गए। सुरक्षाकर्मियों ने पोजिशन ले ली। काफी देर तक सभी सांस रोककर माजरा समझने में लगे रहे। बाद में जब खुलासा कि यह एक मामूली दुर्घटना है।
इससे पहले…
वर्ष 2001 में संसद पर आतंकी हमला हुआ था। 5 आतंकी एक कार लेकर संसद परिसर में घुस गए थे और अंधाधुध फायरिंग करने लगे थे। इस हमले में 5 पुलिस वाले, 1 संसद का सुरक्षा गार्ड और 1 माली की मौत हो गए थी। उस समय पांचों आतंकियों के मंसूबे पर सुरक्षा कर्मियों ने पानी फेर दिया था।