News NAZAR Hindi News

शीला दीक्षित के बेटे को सेनाध्यक्ष पर अपमानजनक पड़ी भारी, केस दर्ज

 
लखनऊ। सेनाध्यक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अधिवक्ता शिवराज मोहन निगम ने पुलिस को दी तहरीर मेंं कहा है कि 11 जून को सेना प्रमुख को लेकर संदीप दीक्षित ने अशोभनीय टिप्पणी की थी और उन्हें अपमानजनक शब्द कहे। दीक्षित ने सेनाध्यक्ष का अपमान व मनोबल गिराने का काम किया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।