पटना। बिहार में शीतलहर के कहर से अब तक 22 लोगों मृत्यु हो गई है। गत दो दिनों में शीतलहर के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई । शीतलहर की चपेट में आने से नवादा जिले में पांच, बक्सर में चार, भोजपुर में 3, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और गया में दो-दो लोगों की मौत हो गई। राज्य के कई क्षेत्रों में शुक्रवार से ही कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग के के अधिकारी एसआई लश्कर ने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। राज्य में कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ठंड के कारण पटना जिला प्रशासन ने सात फरवरी तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है।