मुंबई। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तरह भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी राहुल गांधी की भरपूर प्रशंसा की है। शिवसेना ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी की बागडोर संभाली है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा कि राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अब राहुल गांधी को फैसला करने दें कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं या रसातल में।
शिवसेना ने राहुल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका। जब हार के डर से (भाजपा के) बड़े-बड़े महारथियों के चेहरे स्याह पड़ गए थे तब राहुल गांधी नतीजे की परवाह किये बगैर चुनावी रण में लड़ रहे थे। यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जायेगा।
यह भी पढ़ें
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दी राहुल को बधाई, कहा- कांग्रेस जिंदाबाद