News NAZAR Hindi News

शिरडी जाने वाले भक्तों को रेलवे का तोहफा


जालंधर। आई.आर.सी.टी.सी. ने साई बाबा के दर्शनों हेतु शिरडी दरबार जाने वाले भक्तों को तोहफा दिया है। अब आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर ऑनलाइन रेल टिकट बुक करवाने पर श्री साई बाबा के दर्शनों की पर्ची भी साथ में ही बुक कराई जा सकेगी। आई.आर.सी.टी.सी. ने 26 जनवरी से यह सुविधा शुरू की है।

अधिकारियों के मुताबिक शिरडी साई नगर, कोपरगांव, मनमाड, नासिक और नगरसोल स्टेशनों की ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्री दर्शन पर्ची की भी सुविधा ले सकेंगे।

आई.आर.सी.टी.सी. ने श्री साई संस्थान के साथ मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है। प्रथम चरण में इस सुविधा के लिए भुगतान करना पड़ेगा लेकिन आने वाले कुछ समय में दर्शनों की पर्ची फ्री मिलने लगेगी।

उल्लेखनीय है कि साई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने वाले भक्तों की संख्या में पिछले कुछ सालों से काफी इजाफा हुआ है। भक्तों की सुविधा के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने यह पहल की है।