Breaking News
Home / breaking / शिमला में बारिश और मनाली में बर्फबारी, असर राजस्थान तक

शिमला में बारिश और मनाली में बर्फबारी, असर राजस्थान तक

add kamal

शिमला। पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। राजधानी शिमला में मंगलवार से बारिश हो रही है। इसका असर राजस्थान तक हो रहा है।

shimla

हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कुल्लू व चंबा जिला की ऊंची चोटियों पर हिमपात जबकि निचले इलाकों में वर्षा का समाचार है।

सिरमौर जिला के चूडधार में भी ताजा हिमपात हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में पांच सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में 5.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

वहीं प्रदेश के निचले क्षेत्रों में दिन की शुरूआत हल्के बादलों को छाने से हुई है। हालांकि इन क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है।

keva bio energy card-1

प्रदेश के भुंतर में 15, सेऊबाग में 16, मनीकर्ण में सात और डलहौजी में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में ये सिलसिला जारी रहेगा। जबकि निचले व मध्यम इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …