चंडीगढ़। नए साल पर शिमला की खूबसूरती का नजारा लेने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अंबाला रेल मंडल ने ‘हिम दर्शन एक्सप्रैस’ चलाने की घोषणा कर दी है। इससे दक्षिण भारत और कालका के आसपास के लोग नए साल का नजारा शिमला में ले सकेंगे। यह ट्रेन कालका-शिमला के बीच 25 दिसंबर से शुरू होगी।
अंबाला के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि यह ट्रेन एक साल के लिए ट्रायल बेस पर चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन रोज चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच कांच के बने हुए हैं, जिससे सैलानी सुंदर दृश्य ट्रेन के अंदर से देख सकें। इस ट्रेन के 6 कोच हैं। मुसाफिरों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए 630 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
यह रहेगा टाइम टेबल
कालका से शिमला के लिए गाड़ी नंबर-52459 रोज सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 12.55 बजे पहुंच जाएगी। इसके साथ ही वापसी के लिए गाड़ी नंबर-52460 शिमला से दोपहर 3.50 बजे चलेगी और कालका रात 9.15 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से बडोक रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।