नई दिल्ली। नए साल के मौके पर अकसर लोग सेलिब्रेशन करने घर से बाहर किसी हिल स्टेशन पर घूमना पसंद करते है। ऐसे में अगर आप पहाड़ों की सैर करने जा रहे है तो बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के पटनीटॉप में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते मौसम खराब होने के कारण कटड़ा-सांझीछत में चॉपर सेवा प्रभावित रही। इससे वेष्णो देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला के नरकंडा क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी देखें
यह भी देखें
यह भी देखें
गुलमर्ग, टंगमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला पास, गुरेज, बनी, नत्थाटॉप समेत ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है। नए साल से ठीक तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। कोहरे के कारण जम्मू आने वाली सात ट्रेनें देरी से पहुंचीं। कटड़ा-सांझीछत में भी चॉपर सेवा दिन भर प्रभावित रही।