News NAZAR Hindi News

शाही इमाम का खुला ऐलान, मैं नहीं हटाऊंगा लालबत्ती

कोलकाता। कोलकाता के टीपू सुल्‍तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नुरुर रहमान इमाम बरकती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधे-सीधे चुनौती दी है।

उन्होंने लालबत्ती हटाने से आदेश साफ इनकार करते हुए कहा है वह लाल बत्ती का उपयोग जारी रखेंगे क्योंकि यह लाल बत्ती उनको पूर्व ब्रिटिश सरकार ने दी थी। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का कोई भी कानून नहीं मानूंगा।

बरकती ने कहा है कि मैं शाही इमाम हूं। इसलिए मैं अदालत के आदेश के बावजूद लाल बत्ती नहीं छोडूंगा। सरकार को लाल बत्ती पर प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है। चूंकि मंत्री लोगों के घर जाते हैं और वोटों के लिए भीख मांगते हैं, इसलिए उन्हें लाल बत्ती का इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है।

ममता ने दे रखी इजाजत

बरकती ने कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार हमारी वजह से बनी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझसे लाल बत्ती का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। वह खुद भले ही लालबत्ती न लगाती हैं लेकिन मुझे इजाजत दे रखी है। ऐसे में केंद्र सरकार कौन होती है मेरी बत्ती छीनने वाली?

बरकती से जुड़े विवाद

इससे पहले नोटबन्दी के मुद्दे पर बरकती प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फतवा जारी कर चुके हैं।

इसके बाद इमाम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के योगेश वार्ष्णेय का सिर कलम करने वाले को 22 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। क्योंकि योगेश वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इनाम की बात कही थी।

ममता बनर्जी का सिर काटने की धमकी पर मुकदमा दर्ज
http://www.newsnazar.com/international-news/ममता-बनर्जी-का-सिर-काटने-क
इसी तरह कुछ समय पहले वह एक लाइव टीवी प्रोग्राम में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह का गला काटने की धमकी भी दे चुके हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

मोदी ने बुझाई सबकी बत्ती, अब केवल 5 जने लगा सकेंगे लालबत्ती
http://www.newsnazar.com/international-news/मोदी-ने-बुझाई-सबकी-बत्ती-अ

राजस्थान में भी कोई नहीं लगाएगा लाल बत्ती, वसुंधरा ने किया फैसला
http://www.newsnazar.com/politics-news/राजस्थान-में-भी-कोई-नहीं-ल

लालबत्ती हटी तो हूटर लगवाने लगे, नेता हुए बेशर्म !
http://www.newsnazar.com/international-news/लालबत्ती-हटी-तो-हूटर-लगवा