Breaking News
Home / breaking / शादीशुदा स्त्री का लिव इन रिलेशन अवैध

शादीशुदा स्त्री का लिव इन रिलेशन अवैध

add kamal

love

इलाहाबाद । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि शादीशुदा स्त्री पराये पुरूष के साथ लिव-इन-रिलेशन में नहीं रह सकती। बालिग व गैर शादी शुदा स्त्री ही इस तरह का जीवन यापन कर सकती है।

court

न्यायालय ने शादी शुदा याची को अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के लिए संरक्षण देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने मिर्जापुर की कुसुम की याचिका पर दिया है।

याची का कहना था कि उसकी शादी 30 मई 16 को उसकी मर्जी के खिलाफ संजय कुमार के साथ हुई है किन्तु वह पिछले पांच वर्षाें से अपने प्रेमी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही है। दोनों पति पत्नी की तरह से रह रहे हैं किन्तु परिवार वाले उसे परेशान कर रहे हैं। उन्हें रोका जाए।

कोर्ट ने कहा कि पति-पत्नी को ही संबंध बनाने की कानूनी मान्यता है। यदि कोई दूसरा पुरूष किसी की पत्नी के साथ संबंध बनाता है तो यह अपराध है।

सुप्रीम कोर्ट ने इन्द्रा शर्मा बनाम वी.के.वी.शर्मा केस में स्पष्ट किया है कि शादी शुदा स्त्री पति से अलग किसी पुरूष से संबंध नहीं बना सकती।

स्वतंत्र गैर शादी शुदा या तलाक शुदा स्त्री पुरूष ही लिव इन रिलेशन में रह सकते हैं। यह किसी भी समय समाप्त हो सकता है। ऐसे संबंध को नैतिक नहीं कहा जा सकता। कोर्ट ने शादीशुदा स्त्री के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे याची को संरक्षण पाने का हकदार नहीं माना और याचिका खारिज कर दी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …