News NAZAR Hindi News

शहादत के बहाने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में होगी सियासत


चंडीगढ । शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव के 85वें शहीदी समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के मौके पर राजनीतिक दलों से सियासी तीर चलाने को भी कमर कस ली है। कांग्रेस अकाली दल की ओर से जहां खटकड़कलां में बड़ी रैलियां की जा रही हैं, वहीं वामदलों की ओर से भी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
जबकि पंजाब में तीसरी शक्ति के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी की ओर से खटकड़कलां में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं किया जा रहा। गौरतलब है कि खटकड़कलां में हर साल 23 मार्च को राजनीतिक दलों की ओर से कांफ्रैंस आयोजित की जाती है। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले ये आखिरी राजनीतिक कांफ्रैंस होंगी। इन रैलियों में दोनों मुख्य दलों की ओर से एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़े जाएंगे। अकाली दल की ओर से म्यूजियम के ठीक पीछे स्टेज लगाई गई है। पंडाल में इस बार करीब 3 से 4 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं तथा सरकारी तंत्र भी रैली को कामयाब करवाने में जुटा हुआ है। कांग्रेस की ओर से भी लगभग इतने ही लोगों का इंतजाम किया जा रहा है।