नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की हालत नाजुक बनी हुई है। बीती रात दिल का दौरा पड़ने से उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली के जरिए बचाने की कोशिश जारी है। लेकिन, इन सबके बीच जयललिता की सहेली रहीं व एआईडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि जयललिता की सेहत के बारे में सही जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में शशिकला ने कहा कि जयललिता के बारे में तमिलनाडु की जनता जानना चाहती है कि वे जिंदा हैं या उनका निधन हो चुका है। शशिकला ने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर सच क्या है।