Breaking News
Home / breaking / शराब किंग विजय माल्या पर भी सुप्रीम कोर्ट की गाज गिरी

शराब किंग विजय माल्या पर भी सुप्रीम कोर्ट की गाज गिरी

vijay malya3
नई दिल्ली। सरकारी बैंकों के 9200 हजार करोड़ रुपए लेकर भागे शराब किंग विजय माल्या को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है। कोर्ट ने उन्हें 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

supreme court
बैंकों ने मांग की है कि डिएगो डील मामले में जो 40 मिलियन यूएस डॉलर मिले थे, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा कराई जाए। बैंकों ने यह भी कहा था कि बार-बार कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले विजय माल्या की किसी भी याचिका पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए।

 

बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि माल्या डिएगो डील से मिली रकम को एक हफ्ते के अंदर भारत लेकर आए। यदि वे ऐसा नहीं कर सकते तो वह व्यक्तिगत तौर पर भारत आकर कोर्ट में पेश हों।

add kamal

इससे पहले  माल्या ने कोर्ट में कहा था कि उनकी सभी संपत्ति जब्त कर ली गई है और अब उनके पास बैंक 9200 करोड़ रुपए के कर्ज को अदा करने के लिए पैसे नहीं है।

keva bio energy card-1

विजय माल्या ने अवमानना नोटिस को वापस लेने की मांग की थी। उनका कहना था कि संपत्ति का ब्यौरा समझौते के लिए दिया था, जो कि नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए अवमानना का कोई केस नहीं बनता है।

यह भी पढ़ें

भगोड़ा विजय माल्या लंदन में अरेस्ट
goo.gl/sy29n7

विजय माल्या की गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार गम्भीर

http://www.newsnazar.com/international-news/माल्या-को-वापस-लाने-के-लिए

भगोड़े माल्या का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने किया रद्द

http://www.newsnazar.com/international-news/भगोड़े-माल्या-का-पासपोर्ट

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …