News NAZAR Hindi News

वोट देती ‘दुल्हन‘ की तस्वीर पर मुख्यमंत्री के ट्वीट पर विवाद

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के टिवटर पर दुल्हन के जोड़े में एक लड़की की मतदान करती तस्वीर पर टिप्पणी करने पर विवाद खड़ा हो गया।

मुख्यमंत्री ने टिवटर पर वायरल तस्वीर, जिसमें दुल्हन के जोड़े में लड़की मतदान करती दिख रही है, पर टिप्पणी कर लड़की की शादी के दिन मतदान करने को लेकर तारीफ की थी।

तस्वीर फतेहगढ़ के जभल गांव के एक मतदान केंद्र में निकाली गई थी जबकि चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

शिरोमणि अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता ने सवाल किया कि मतदान केंद्र में तस्वीर कैसे खींची गई। उन्होंने कहा कि तस्वीर चुनाव स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है। उन्होंने कहा कि तस्वीर के साथ भले कुछ गलत न हो पर नियमों का उल्लंघन तो नहीं ही होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने तस्वीर पर टिप्पणी में कहा था कि पंजाब में ग्राम पंचायत चुनावों में नवविवाहिता को मतदान करते देख खुशी हो रही है। उम्मीद करता हूं कि हमारे युवा इनसे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और राष्ट्र निर्माण का अभिन्न हिस्सा बनने की प्रेरणा लेंगे।