News NAZAR Hindi News

वैष्णो देवी के जंगलों में लगी आग, चोपर से गिरा रहे पानी

जम्मू। कटरा स्थित वैष्णो देवी के जंगलों की आग को बुझानें के लिए चापरों की मदद ली जा रही हैं। चापरों से आग पर पानी फुहारे छोडी जा रही है जिससे आग को बुझाने में काफी मदद मिल रही है।

वहीं मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर मंगलवार सुबह गोभियां इलाके में अचानक आग लग गई थी। आग आद्कुवारी में यात्रा मार्ग से करीब एक किलोमीटर दूर रह गई थी। भीषण आग को देखते हुए हेलीपैड को एहतियातन श्री माता वेष्णों देवी विश्वविद्यालय परिसर में शिफट कर दिया गया था। फिलहाल जगलों में लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है। हर दिन करीब 35 हजार श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। आग की खबर के बाद रोकी गई माता वैष्णो देवी और कटरा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा अब शुरू कर दी गई है।
वहीं त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग वाले 40 फीसदी क्षेत्र पर काबू पा लिया गया है। लगभग 200 कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है। वैष्णो देवी की यात्रा अब सुचारू रूप से चल रही है। वहीं फॉरेस्ट गार्ड और वैष्णो देवी के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।