News NAZAR Hindi News

वेलेंटाइन डे : भाजपा पार्षद की बेटी ने प्रेम प्रसंग में किया suiside


कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद की 19 बर्षीय बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते suiside कर लिया। suiside note  में लड़के का नाम तो नहीं लिखा गया लेकिन उसमें यह साफ लिखा है कि उसका अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाजपा पार्षद बीना कुशवाहा की 19 वर्षीय बेटी सुपिया उर्फ रत्ना बी.ए. की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक उसका किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा था जिससे घरवाले उससे काफी नाराज रहते थे। इसके साथ ही यह बताया गया कि पिता के मरने के बाद वह काफी चिड़चिड़ी हो गई थी। वेलेंटाइन डे के पहले पार्षद बेटी ने घर का एटीएम अपने प्रेमी को रूपया निकालने के लिए दे दिया और घर में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

जिसके बाद बेटी ने रात में बंद कमरे में पंखें के कुंडे से झूल कर आत्महत्या कर लिया। सुबह कमरा न खुलने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर दरवाजा तोड़ते हुए शव को फंदे से उतारा और पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि suiside note  को कब्जे मंे ले लिया गया है अगर कोई तहरीर देता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नहीं पंहुची महिला कांस्टेबल
भाजपा पार्षद के बेटी की आत्महत्या के बाद पंहुची पुलिस आनन-फानन में शव को फंदे से उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि नियमतः किसी महिला के शव को महिला कांस्टेबल के बिना उसे पोस्टमार्टम नहीं भेजा जा सकता।
बीनू निर्दोष है
suiside note में किसी बीनू लड़की का जिक्र किया गया है और निर्दोष बताते हुए लिखा गया है कि अगर बीनू को मेरे घरवाले परेशान करते हैं तो मेरी मौत का जिम्मेदार भी घरवाले होंगें। वहीं घरवाले सभी बातों को झूठा बता रहें हैं। पार्षद का मामला देख पुलिस भी पहले suiside note को छिपा रही थी।