चंडीगढ़। विवादास्पद पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो आज वायरल होने के बाद पुलिस ने गायक के साथ फायरिंग रेंज पर शूटिंग में मदद करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के भी खिलाफ मामला दर्ज किया व संगरूर मुख्यालय के उपाधीक्षक दलजीत सिंह विर्क को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच के आदेश दिये। जांच से स्थापित हुआ कि बदबर गांव में फायरिंग रेंज में शूटिंग पुलिस उपाधीक्षक ने करवाने दी, वह भी उस समय जब पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू था। रिपोर्ट मिलने के बाद उपाधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई।
सूत्रों के अनुसार घटना एक मई की बताई जाती है। वीडियो में गायक को असॉल्ट राइफल से गोली चलाते और कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी मदद करते देखा जा सकता है। पुलिस महानिदेशक ने उपाधीक्षक के मूसे वाला के साथ पुलिसकर्मियों को शूटिंग रेंज पर लगाने का गंभीर संज्ञान लिया है।
बरनाला पुलिस ने मूसेवाला, करम सिंह लेहल, इंदर सिंह ग्रेवाला, जंग शेर सिंह और पांच पुलिस अधिकारियों जिनमें एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेंबल व दो कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी पुलिसकर्मी संगरूर जिले में पोस्टेड हैं।