News NAZAR Hindi News

विवादास्पद धर्मगुरू स्वामी नित्यानन्द का आश्रम किया ध्वस्त

 

अहमदाबाद। विवादास्पद स्वयंभू धर्मगुरू स्वामी नित्यानंद के गुजरात के अहमदाबाद के हाथीजण इलाके में कथित तौर पर अवैध ढंग से बनाए गए आश्रम को ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकार ने इस आश्रम को ध्वस्त किया है। यह दिल्ली पब्लिक स्कूल पूर्व का संचालन करने वाले कैलोरेक्स फाउंडेशन की ओर से कथित तौर पर गैरकानूनी ढंग से लीज पर दी गई जमीन पर स्कूल के पास ही बना था।

आश्रम और इसके साथ चल रहा इसका स्कूल कुछ समय पहले गलत कारणों से उस समय सुर्खियों में आया था, जब नित्यानंद के एक पूर्व अनुयायी तमिलनाडु स्थित जनार्दन शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनकी एक युवा पुत्री तथा दो नाबालिग संतानों काे आश्रम ने जबरन अपने कब्जे में रखा था। इसके बाद आश्रम की स्थानीय संचालिका समेत दो युवतियों को पिछले माह गिरफ्तार भी किया गया था।

पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि आश्रम उक्त स्कूल की ओर से गैरकानूनी ढंग से लीज पर दी गई जमीन पर स्थित है। इस मामले में डीपीएस स्कूल के प्रधानाध्यपक को गिरफ्तार भी किया गया था।