Breaking News
Home / breaking / विपक्ष को 2014 से भी ‘तेज लहर’ का डर सता रहा है : मोदी

विपक्ष को 2014 से भी ‘तेज लहर’ का डर सता रहा है : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी दल पिछली पराजयों सेे उबर नहीं पा रहे हैं और उन्हें डर सता रहा है कि इस समय 2013 और 2014 की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष ‘बड़ी लहर’ है।

मोदी ने गुरुवार को ‘नमो एप’ के जरिए अरुणाचल पश्चिम, गाजियाबाद, हजारीबाग, जयपुर ग्रामीण और नवादा संसदीय क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि भय लगा हुआ है कि ये तो 2013 और 2014 से भी तेज आंधी आई हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की इस आंधी ने विपक्षी दलों को एक-दूसरे को पकड़ कर रखने को मजबूर कर दिया है वरना वे इसमें उड़ जाएंगे। विपक्षी दलों में खुद पर भरोसा न रख पाने का भाव उत्पन्न हो गया है।

मोदी ने कहा कि विपक्ष जागने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को महसूस होता है कि यदि वे एक के बाद एक आराेप लगाते रहेंगे तो मतदाताओं में पैठ बनाने में कामयाब हो जायेंगे। मतदाता अब बहुत जागरुक हो गए हैं और वे सब कुछ समझते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की कलई खुल गयी है। उन्होंने कहा कि पहले मतदाताओं ने उन्हें भ्रष्टाचार के कारण सत्ता से बाहर किया लेकिन जब विपक्ष की जिम्मेदारियां निभाने का वक्त आया तो वे उसमें भी असफल रहे।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कोयला और संचार क्षेत्र को भ्रष्टाचार के चंगुल से बाहर निकालने में कामयाब रही है और संचार क्षेत्र अब सर्वाधिक तेज गति से विकसित होने वाला क्षेत्र बन गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के सुशासन पर कायम है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं इस तरह से बनाई जा रही है जो किसी जाति पर आधारित नहीं हैं। समानता का व्यवहार इन योजनाओं के केन्द्र में रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जांच में बच्ची का शव पास के ही जंगली इलाके में मिला। बच्ची का शव सड़ी गली हालत में मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस को ये मामला हत्या का लगा। उन्होंने बताया कि हत्या की जांच के लिए एसडीपीओ उरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि शुरुआत जांच में पुलिस समझ गई कि इस घटना में किसी घरवाले का हाथ है। एसपी मीर ने बताया, ‘एसआईटी ने संदिग्धों से पूछताछ की और मृतक की सौतेली मां से सख्ती से पूछताछ करने पर 9 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक हत्या एवं बलात्कार का खुलासा हुआ।’

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …