Breaking News
Home / breaking / विदेशी कुत्ते के चक्कर में सलमान खुर्शीद ने गंवाए 59 हजार

विदेशी कुत्ते के चक्कर में सलमान खुर्शीद ने गंवाए 59 हजार

add kamal

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से विदेशी कुत्ते के चक्कर में 59 हजार रुपए की ठगी का मामला समाने आया है।

IMG_20170308_155227

हालांकि उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत कर दी थी, लेकिन अब तक न ही रकम उन्हें मिली है न ऑडर किए गए कुत्ते। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

खुर्शीद को 13 फरवरी को एक पोर्टल के जरिए पिल्लों की बिक्री के बारे में पता चला था। यह मेल आरोपी टोनी वलास का था जिसने खुद के केरल निवासी होने का दावा किया था।

keva bio energy card-2

सलमान खुर्शीद ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वलास ने उनसे अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने को कहा और उनके प्रतिनिधि ने 59 हजार रुपए बादरी के खाते में डाल दिए।

खुर्शीद का आरोप है कि उन्हें बताया गया कि पालतू जानवरों को पहुंचाने वाली कुरियर कंपनी पैसिफिक पेट रे लोकेटर्स उन पिल्लों की आपूर्ति करेगी, लेकिन पैसे देने के बावजूद वे पिल्ले उनके पास कभी नहीं पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने पुलिस की साइबर ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इसकी तह तक जरूर जाएगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …