News NAZAR Hindi News

वायुसेना आज रात परखेगी अपनी मारक क्षमता 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री  मोदी भी मौजूद रहेंगे
नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण रेंज में शुक्रवार शाम एक बार फिर इतिहास लिखा जाएगा। यहां भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया जाएगा। इसे देखने के लिए तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज पोखरण के रेगिस्तान में होने वाले अभ्यास में वायुसेना अपनी ताक़त और मारक क्षमता का परखेगी। अभ्यास को आयरन फीस्ट का नाम दिया गया है।
वायु सेना के सैन्य अभ्यास ‘आयरन फीस्ट’ में उसके रण कौशल और जांबाज पायलटों की दक्षता को देखने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सशस्त्र सेना के तीनों अंगों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। हर तीन साल में आयोजित होने वाले सैन्य अभ्यास में अबकी बार वायु सेना के 181 विमान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 103 लड़ाकू विमान होंगे। लड़ाकू विमानों में सुखोई -30 , मिग-29, मिराज -2000, एलसीए तेजस, परिवहन विमान में सी-130, सी-17 और हेलीकॉप्टर रात के समय अंधेरे में होने वाली लड़ाई का प्रदर्शन करेंगे । अभ्यास में शामिल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को अंतिम ऑपरेशनल अनुमति यहां पर तेजस की दक्षता को परखने के बाद ही दी जाएगी । अभ्यास के दौरान वायु सेना अपने लड़ाकू दमखम और हवा से जमीन और हवा से हवा में मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सबक सिखाने के लिए घातक मारक क्षमता का प्रदर्शन करना है।