News NAZAR Hindi News

लोगों के बैंक खातों में अचानक पहुंचे हजारों रुपए, निकालने उमड़ी भीड़

बर्धमान। पश्चिम बंगाल में बर्धमान जिले के सैकड़ों बैंक उपभोक्ताओं के खाते में अचानक से 10 से 25 हजार रुपये जमा हुए हैं। यह राशि किसने जमा कराई, इसका पता खुद बैंक प्रबंधन को भी नहीं है। कुल 3 बैंकों के ग्राहकों को यह सरप्राइज मिला है। अब बैंकों में यह राशि निकलवाने और पासबुक अपडेट कराने के लिए कतारें लग रही हैं।

 

पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम दो नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी जैसे इलाकों में बैंक उपभोक्ताओं के खाते में रकम जमा होने का मामला सामने आया है। ज्यादार बैंक उपभोक्ताओं के खाते में दो-दो बार रकम ट्रांसफर हुई है।


जिन तीन बैंकों में रकम ट्रांसफर हुई है, उसमें यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है। इन बैंक उपभोक्ताओं के खाते में अचानक से 10 से 25 हजार रुपये जमा होने की बात जैसे ही इलाके में फैली, इन बैंकों में उपभोक्ताओं की लाइन लग गई है।

मोदी का गुणगान

कुछ लोगों का मानना है कि कालाधन वापस लाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह रकम लोगों के खाते में डलवाई है। ऐसे में लोग मोदी का गुणगान कर रहे हैं। कुछ स्थानीय नेता लोगों को यह कहकर भ्रमित कर रहे हैं कि केन्द्र सरकार उनके खाते में कालेधन की किश्त जमा करा रही है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल जिन लोगों के बैंक खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

बैंक प्रबंधन ने मांगी जानकारी

उपभोक्ताओं के खाते में रकम कहां से, क्यों और कैसे आ रही है, इसका जवाब बैंकों के पास भी नहीं है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि यह राशि रकम एनईएफटी (NEFT) के जरिए उपभोक्ताओं के खाते में जमा कराई गई है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुआवजा

बाद में गंगाटीकुरी यूको बैंक मैनेजर धर्मराज मंडल ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की है। उनकी ब्रांच के 107 लोगों के खाते में 10.81 लाख रुपए आए हैं।