विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के द्वारका नगर क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चारों लोगों की लाशें बुधवार की रात बरामद की गयीं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बी. अप्पलराजू (32), उसकी पत्नी बी मनसा (27) तथा दो बच्चे बी सात्विक (6) बी कीर्ति (5) के तौर पर हुई है।
पुलिस का कहना है कि शक है कि विशाखापत्तनम के पेंदुर्थी निवासी अप्पलराजू ने पहले पत्नी और बच्चों की गला दबाकर हत्या की और इसके बाद सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अप्पलराजू रियल एस्टेट का व्यवसायी था, लेकिन कारोबार में हानि होने के कारण उस पर 1.20 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया था।
पुलिस ने बताया की अप्पलराजू पिछले कुछ सप्ताह से लॉज में रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गत एक सप्ताह से इस लॉज में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है, जिसमें अप्पलराजू ने वित्तीय संकट को आत्महत्या की वजह बताई है।