मुम्बई। भारतीय स्टेट बैंक ने लॉक डाउन के बीच अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं। नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी। एक माह के भीतर दूसरी बार है जब एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर कम की है। इससे पहले 10 मार्च को भी एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती दर्ज की थी।
ये है नई ब्याज दर
7-45 दिन – 3.5%
46-179 दिन – 4.5%
180-210 दिन- 5%
211 दिन-1 साल से कम – 5%
1 साल से 10 साल तक की सभी अवधि की एफडी ब्याज दर 5.7 फीसदी पर आ गई है।
बीते कुछ सालों में लगभग हर बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। एफडी पर ब्याज दर कटौती का सबसे अधिक नुकसान सीनियर सिटीजन का होता है। दरअसल, यह वर्ग एफडी की ब्याज आय पर निर्भर रहता है।