नूरपुर । कांगड़ा जिले के नूरपुर में पत्नी से कहासुनी के बाद एक शख्स ने घर के बाहर जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शख्स के इस फैसले और इस घटना से परिजनों समेत गांववासी भी स्तब्ध हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, भागीरथ (48) पुत्र धगड़ो राम गांव बटनियाल (खैरियां) मेहनत मजदूरी का काम करता था, जो कि अब अपने पीछे दो बेटे छोड़ गया। दो बेटे 6ठी और 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को भागीरथ ने अपने बेटों को मोबाइल चलाने को लेकर डांट लगाई तो पत्नी ने अपने पति का समर्थन करने की बजाय उल्टे अपने पति को ही डांट किया।
इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई और भागीरथ अपने परिवार को मनमानी करने की बात कहकर तैश में आकर घर से बाहर चला गया।
देर रात तक इंतजार करने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपड़ोस के दो-चार लोगों को साथ लेकर उसकी तलाश में बाहर निकले तो घर से थोड़ी दूरी पर ही पेड़ से उसका शव लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों व गांव वालों ने पंचायत प्रधान को फोन किया। इसके बाद पंचायत की प्रधान विमला देवी के पति तिलक राज, उपप्रधान महेंद्र सिंह सहित अन्य गांववासी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नूरपुर पुलिस को दी।