सूरत। गुजरात में सूरत शहर के अमरोली क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच ऑफिस में बैठकर शराब पीने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर 99 शोपिंग सेंटर केे ऑफिस में पुलिस ने बीती देर रात छापा मारा। लॉकडाउन के दाैरान आफिस में बैठकर शराब पीने पर पुलिस ने तीन लाेगों को गिरफ्तर कर लिया और वहां से शराब की बोतलें बरामद की।
पुलिस ने मौके से चार शराब की बोतलें, पांच मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। जब्त सामान की कीमत 41 हजार 400 रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी क्षेत्र में शनिवार को तलवार से अपने जन्मदिन का केक काटने वाले एक व्यक्ति और अन्य 15 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया है कि रेड जोन में शामिल अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर और भावनगर तथा आरेंज जोन वाले राजकोट के अलावा छह रेड जोन वाले नगरपालिका क्षेत्रों गोधरा, बोटाद, उमरेठ, खंभात, बारेजा और अहमदाबाद के तहत आने वाले बोपल में आज से दो सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है और इन क्षेत्रों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।