नई दिल्ली। टेलीविजन के हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से अपने शुक्रवार के ट्वीट के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि वह केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे थे ।
कपिल शर्मा ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि मुम्बई में दफ्तर बनाने के लिए बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने उनसे पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी जबकि पिछले 5 साल से वह 15 करोड़ रूपए टैक्स चुका रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे इस ट्वीट में यह भी पूछा था ”क्या यही हैं अच्छे दिन ?” कपिल शर्मा के इस ट्वीट से देश भर में हलचल मचा दी थी ।
इसके बाद शनिवार को एक ट्वीट में कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री और केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से क्षमा मांगते हुए कहा उन्होंने केवल अपनी चिंता व्यक्त की थी। परंतु इसने एक अनावश्यक विवाद को जन्म दे दिया। कपिल ने कहा वह किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं हैं और न कि उनका ऐसा कोई विचार है ।