News NAZAR Hindi News

लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग पीएमएलए के तहत अरेस्ट

 

भुवनेश्वर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया।

ईडी ने अर्चना नाग को सात दिन की रिमांड पर लिया था और रिमांड पूरा होने पर मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया। लेकिन अदालत में पेश किए जाने के तुरंत बाद ईडी ने उन्हें धन शोधन अधिनियम की धारा 19 के तहत गिरफ्तार कर लिया और इस आधार पर 15 दिन की रिमांड मांगी कि उन्होंने अपनी रिमांड अवधि के दौरान जांच में सहयोग नहीं किया।

 

 

महिला ब्लैक मेलर की साथी खगेश्वर के बाद अर्चना दूसरी शख्य है, जिसे ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें

अर्चना को इससे पहले ओडिशा पुलिस ने 7 अक्टूबर को बड़े लोगों को फंसाने और उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनुविभागीय न्यायिक दंडाधिकारी ने गत 17 अक्टूबर को उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।