Breaking News
Home / देश दुनिया / लाहौर में इमारत ढही, मृतक संख्या 23 हुई

लाहौर में इमारत ढही, मृतक संख्या 23 हुई

lahore
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में पिछली रात चार मंजिला फैक्टरी ढह गई। हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 23 तक पहुंच गईहै।

बचावकर्मियों ने मलबे में से 102 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है जबकि अभी भी करीब सौ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

यह दुर्घटना सुंदर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थित चार मंजिला राजपूत पोलिएस्टर पॉलीथीन बैग फैक्टरी के ढहने से हुई। बचाव अधिकारी ने बताया हादसे में जीवित बचे लोगों की खोज और बचाव के लिए अभियान रात भर चला ताकि मलबे में फंसे हुए लोगों को निकाला जा सके।

उन्होंने दुर्घटना में अब तक 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है और साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे 102 लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि करीब सौ लोग अभी भी इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे उनके बचने की उम्मीद धुमिल होती जा रही है।

Check Also

विहिप नेताओं समेत 50 पर मामला दर्ज, मस्जिद जाने वाले रास्ते सील

शिमला। राजधानी शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *