News NAZAR Hindi News

लाल किले पर भाषण के दौरान मोदी पर ड्रोन हमले का खतरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को आगाह किया है।

एजेंसियों ने सलाह दी है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बुलेट प्रूफ घेरे में ही लाल किले से अपना भाषण दें।


एजेंसियों ने खतरा जताते हुए कहा है कि इस बार 15 अगस्त को आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उच्चस्थ सूत्रों का कहना है कि उनको उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार इस सलाह को नजरअंदाज नहीं करेंगे क्योंकि इस बार खतरा अधिक है।
इससे पहले पिछले साल मोदी ने अंतिम समय पर बिना बुलेटप्रूफ इनक्लोजर के लाल किले से भाषण देने का फैसला किया था। अगर इस बार वह सलाह मानते हैं तो पहली बार होगा जब वह बुलेटप्रूफ इनक्लोजर के अंदर से भाषण देंगे।
सूत्रों की मानें तो कश्मीर में तनाव, एलओसी पर घुसपैठ और देश में आईएस की एक्टिविटीज को देखते हुए सिक्युरिटी बढ़ाने का फैसला किया गया।