आगर मालवा। आगर मालवा जिले में सुसनेर एसडीएम सोहन कनास के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सप्लाई किये जा रहे लाखों रुपये के गुटखा-पाउच की गाड़ी को हिरासत में लिया गया है।
प्रशासन को जानकारी मिली थी कि एक पिकअप वाहन में लाखों रुपये के नकली गुटखा-पाउच का परिवहन कर दुकानों पर वितरण किया जा रहा है, जिस पर सुसनेर में एक किराना दुकान के सामने से वाहन रोककर तहसीलदार वाहन को जांच के लिए एसडीएम ऑफिस लेकर आए, और जांच शुरू की। तहसीलदार के अनुसार गाड़ी में परिवहन संबंधी कोई ठोस कागजात नहीं मिले है। केवल कुछ कच्चे बिल ही गाड़ी के साथ मिले।
बाद में करीब 6 घण्टे बाद कुछ बिलों को जीरापुर की एक फर्म द्वारा तहसीलदार को दिया गया। जिसमें गड़बड़ी की आशंका के चलते वाहन को थाने में खड़ा कर दिया है। वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पकड़े गए वाहन से पाउच के कुछ सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए है। मामले में आगे जीएसटी टीम व एक्साइज विभाग की टीम द्वारा भी जांच की जा सकती है जिसमें बड़ी कर चोरी और नकली माल का खुलासा हो सकता है।